Why reservation is social injustice?

आरक्षण एक सामाजिक न्याय है यह मात्र एक भ्रम है। आरक्षण किसी भी आधार पर हो वह असामाजिक है, अनैतिक है, अन्याय है, व असवैंधानिक भी है। सविंधान किसी व्यक्ति के साथ जाति, लिंग, व अन्य के आधार पर भेदभाव को प्रतिबंधित करता है तो फिर क्यों किसी व्यक्ति को अधिक अंक प्राप्त अरने पर भी नौकरी से वंछित रहना पडता है। क्या यह उस व्यक्ति के साथ अन्याय नही है?  उसकी जाति क्या होगी यह निर्णय उसका नही है। अतः इस जातिवाद व्यवस्था का दंड उसकों क्यों? 

सीढियों की ऊंचाई सभी के लिए समान है यदि पैर किसी के कमजोर है तो इसमे मात्र उस ही व्यक्ति का दोष है। चलिए मान भी लीजिए आप गोदी मे उठाकर उसको क्षितिज पर पहुँचा देंगे किंतु क्या वो वहाँ खडा हो पाएगा?  यदि आपको उसे क्षितिज पर पहुँचाना है तो उसके पैरों मे बलोवृद्धि कीजिए। पैरों मे बलोवृद्धि के लिए विशेष प्रवाधान किए जाने चाहिए। इस निर्माणकारी रचनात्मक समाजवाद का मैं पूर्ण सर्मथन करता हूँ। 

Art. 15. Prohibition of discrimination on grounds of religion, race, caste, sex or place of birth.—(1) The State shall not discriminate against any citizen on grounds only of religion, race, caste, sex, place of birth or any of them.
(2) No citizen shall, on grounds only of religion, race, caste, sex, place of birth or any of them, be subject to any disability, liability, restriction or condition with regard to—
(a) access to shops, public restaurants, hotels and places of public entertainment; or
(b) the use of wells, tanks, bathing Ghats, roads and places of public resort maintained wholly or partly out of State funds or dedicated to the use of the general public.
(3) Nothing in this article shall prevent the State from making any special provision for women and children.
(4) Nothing in this article or in clause (2) of article 29 shall prevent the State from making any special provision for the advancement of any socially and educationally backward classes of citizens or for the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes.
(5) Nothing in this article or in sub-clause (g) of clause (1) of article 19 shall prevent the State from making any special provision, by law, for the advancement of any socially and educationally backward classes of citizens or for the Scheduled Castes or the Scheduled Tribes in so far as such special provisions relate to their admission to educational institutions including private educational institutions, whether aided or unaided by the State, other than the minority educational institutions referred to in clause (1) of article 30.

अनुच्छेद १५ खण्ड ४ मे " special provision" का अर्थ आरक्षण ही होगा यह कैसे निर्णित हुआ? कुछ विशेष जातियों को आरक्षित कर बाकि अन्य जातियों के अन्याय करना कहाँ तक उचित है? यदि विशेष प्रवाधान करने है तो व्यवस्था इस प्रकार से होनी चाहिए कि किसी अन्य के साथ अन्याय ना हो। 

Art. 16. Equality of opportunity in matters of public employment.—(1) There shall be equality of opportunity for all citizens in matters relating to employment or appointment to any office under the 
State.
(2) No citizen shall, on grounds only of religion, race, caste, sex, descent, place of birth, residence or any of them, be ineligible for, or discriminated against in respect of, any employment or office under the State.
(3) Nothing in this article shall prevent Parliament from making any law prescribing, in regard to a class or classes of employment or appointment to an office under the Government of, or any local or other authority within, a State or Union territory, any requirement as to residence within that State or Union territory prior to such employment or appointment.
(4) Nothing in this article shall prevent the State from making any provision for the reservation of appointments or posts in favour of any backward class of citizens which, in the opinion of the State, is not adequately represented in the services under the State.
(4A) Nothing in this article shall prevent the State from making any provision for reservation in matters of promotion, with consequential seniority, to any class or classes of posts in the services under the State in favour of the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes which, in the opinion of the State, are not adequately represented in the services under the State.
(4B) Nothing in this article shall prevent the State from considering any unfilled vacancies of a year which are reserved for being filled up in that year in accordance with any provision for reservation made under clause (4) or clause (4A) as a separate class of vacancies to be filled up in any succeeding year or years and such class of vacancies shall not be considered together with the vacancies of the year in which they are being filled up for determining the ceiling of fifty per cent. reservation on total number of vacancies of that year.
(5) Nothing in this article shall affect the operation of any law which provides that the incumbent of an office in connection with the affairs of any religious or denominational institution or any member of the governing body thereof shall be a person professing a particular religion or belonging to a particular denomination.

सविंधान मे लिख देने से भी आरक्षण वैंध नही हो जाता है। वैंध होने के लिए उसे तर्क के तराजों पर, तथ्य-सत्य के कसौटियों पर होना होगा। यदि हम संविधान को परिवर्तित करने मे असक्षम है तो हममे और उनमे क्या भिन्नता है जो आज भी अपने सहस्त्र वर्षों प्राचीन संविधान को लिए कत्लेआम कर रहे है।अनुच्छेद १५ व १६ दोनो ही भारत के नागरिक मे धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान इत्यादि से भेदभाव को प्रतिबंधित करते है किंतु दोनो ही अनुच्छेद के खण्ड ४ मे खण्ड १ से विरोधाभास है। जब जाति के आधार पर भेदभाव नही हो सकता तो किसी व्यक्ति को किसी विशेष जाति मे जन्म लेने से विशेष प्रवाधान क्यों? 
इसे एक उदाहरण से समझते है। यह उदाहरण पूर्ण रूप से वास्तविक है। इसका काल्पनिकता से कोई संबध नही है। इसमे दर्शाएं गए सभी पात्र व घटना वास्तविक है। यह मात्र संयोग नही है। 

एक लडक जिसका नाम यश है व उसकी एक मित्र है जिसका नाम मनिषा है। यह दोनों के पिता एक ही व्यावसाय मे है। दोनों कि आय सामान है।दोनों का परिवारिक ढांचा सामान है। दोनों ने एक ही विघालय से प्रांरभिक शिक्षा ग्राहण कि है। दोनों एक ही विश्वविघालय से स्नातक कि है। अब किसी नौकरी के आवेदन मे यदि यश को आरक्षित कर दिया जाए तो क्या ये मनिषा के साथ अन्याय नही होगा? कम अंक पर भी यश के पास वो नौकरी हो और अधिक अंक प्राप्त करने पर भी मनिषा बेरोजगार हो, क्या यह अनैतिक नही? 

भारत एक लोकतांत्रिक राज्य है। अब यहाँ कानून का राज स्थापित है। अतः अब सभी व्यक्तियों के समीप समान अवसर है। अतः अब आरक्षण मात्र एक ओच्छी राजनैतिक उपज के अतिरिक्त और कुछ नही है। सभी प्रतियोगिता परिक्षाओं मे सभी के लिए सामान अवसर होता है। अतः किसी जाति के लिए क्यों विशेष प्रवाधान? भारत कि भूमि ने हमेशा योग्यता को प्रणाम किया है। यहाँ एक सामान्य से परिवार से निकला व्यक्ति बिना किसी आरक्षण के देश कि सर्वोच्च सेवास्थान प्रधानमंत्री कि उपाधि ले सकता है तो क्या कोई बिना आरक्षण के प्रगति नही कर सकता है? यह मात्र एक कुर्तक है कि आरक्षण सामाजिक न्याय प्रदान करता है क्यों वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। आरक्षण युवाओं मे आक्रोश, अराजकता, घृणा , असंतोष इत्यादि भावनाओं का सृजन करता है। अंतः आराक्षण किसी भी आधार पर हो पूर्ण रूप से समाप्त हो जाना चाहिए। मैं आरक्षण का पूर्ण विरोध करता है।  

किंतु, किंतु, किंतु इस तरह अनायास ही आरक्षण को समाप्त कर देना इतना सरल भी नही है। इसलिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण कि सहायता से आरक्षण समाप्त कर देना चाहिए। जिस व्यक्ति को एक बार आरक्षण का लाभ मिल गया उसको व उसके वंशजों को भविष्य मे पुनः कभी आरक्षण का लाभ नही मिले। इससे दोहरा लाभ होगा- पहला तो आरक्षण उन व्यक्तियों तक भी पहुँचेगा जिन तक अभी तक नही पहुँचा है, दुसरा आरक्षण शनैः शनैः स्वतः ही विलुप्त हो जाएगा। 

Comments